“अमित हैं तो उम्मीद हैं” के नारो से काराकाट विधानसभा की जनता ने भरी हुंकार


नासरीगंज(रोहतास)| काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिरैनी, अमौरा और बुढ़वल गाँव मे राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के भावी काराकाट विधानसभा के विधायक उम्मीदवार अमित सिंह के द्रारा जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो ने अपनी अपनी समस्या को रखा। सभी लोगो की समस्या को सुनकर उन्होंने लोगो से कहा कि आपकी समस्या हमारी समस्या है। आप दुःखी रहेंगे तो हम दुखी रहेंगे। इसलिए आप सभी की समस्या को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस जनसंपर्क अभियान में काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर लोगो से अनेको वार्तालाप किया गया। जिसमें विकास के नाम पर केवल प्रतिनिधि का बोर्ड ही लगा नजर आने की बात कही गयी। विधायक का नाम और पद जितना प्रभावशाली हैं उतना कार्य मात्र प्रतिशत ही दिखायी देता है। 5 साल किस हालात में गुजरा है इन सबका गुणगान काराकाट क्षेत्र के लोग अपनी मुखारबिंदु से ही स्पष्ट कर दिये। जनता का कहना है कि अब जब चुनाव आया तो विधायक जी शिलान्यास का बोर्ड लगवाने की होड़ में लगे हुए है। शिलान्यास चुनाव का एक मोहड़ा बनाया जा रहा है। जिनको क्षेत्र में काम करना होता वो 1,2 साल पहले भी कर सकते थे। NDA या फिर महागठबंधन किसी भी पार्टी से प्रतिनिधित्व करने वाले काराकाट के नाम पर पटना में केवल अपना एक जगह बनाने में कामयाब रहें न कि काराकाट क्षेत्र के जनता के बीच जगह बनाने में। ग्रामीणों ने कहा कि अब हमें किसी ऐसे नेता की जरूरत है जिसका छवि और व्यक्तित्व विकास की राह उत्कृष्ट करेगी। अमित सिंह के नाम से हम सभी पिछले कई सालों से परिचित हैं, जिसने अपने पंचायत क्षेत्र का एक नया रूप रेखा दिया है। अब इन्हें ही अपना नेता-बेटा बनाकर काराकाट को सौंपने में ही हम सबकी बुद्धिमता हैं। अंत मे सबने राजपा का हाथ और साथ देने के उपरांत अमित सिंह को जीत का नारा बुलंद किया और जयकारा लगाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *