सुल्तानपुर: खबर सुल्तानपुर से है जहां पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने लॉकडाउन के पहले दिन अपने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक करने के लिये बाइक से सादी वर्दी में अकेले नगर में निकल पड़े। नगर के कई चौराहे को चेक किया।
कप्तान ने यह जानने की कोशिश किया की लॉकडाउन में पुलिसकर्मी किस तरीके से लोगों को लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं। जब पुलिस अधीक्षक नगर के मुख्य डाकखाना चौराहे पर पहुंचे तो उनकी बाइक को वहां ड्यूटी पर मुस्तैद दीवान विवेक पांडे व अन्य पुलिस कर्मियों ने रोक लिया।
उनसे लॉकडाउन में सड़क पर बाइक से घूमने का कारण पूछा जिस पर गमछा लपेटे कप्तान ने बताया कि उन्हें जरूरी काम से जाना है। लेकिन दिवान द्वारा लगातार उनको लॉकडाउन के बारे में समझाया जिसके बाद वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने उन्हें अपना परिचय दिया।
उसके बाद महिला पुलिस कर्मी सहित आठ लोगों को 2500 सौ रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से करते हुए पाया गया। जिसके लिए इन्हें नगद इनाम से सम्मानित किया जा रहा है।