शाहजहाँपुर: आज फूटा सबसे बड़ा कोरोना बम, मिले 98 पॉजिटिव केस - Sahet Mahet

शाहजहाँपुर: आज फूटा सबसे बड़ा कोरोना बम, मिले 98 पॉजिटिव केस


शाहजहाँपुर: शाहजहाँपुर में एक साथ 98 कोरोना पॉजेटिव केस निकलनें से वहां हड़कंप मच गया। शाहजहांपुर के डिप्टी सीएमओ डॉ लक्ष्मण सिंह व सीओ मंगल सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव निकले।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में आज कोरोना बम फूट पड़ा। जहाँ पूरे जनपद के अलग-अलग तहसील क्षेत्रों से टोटल 98 केस पॉजेटिव निकलकर सामनें आये हैं। आज जनपद में 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलनें के बाद टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 659 हो गई है, जिसमें से 349 एक्टिवेट तथा 308 मरीज स्वस्थ होकर उनकी घर वापसी हो चुकी हैं।

शाहजहांपुर के डीएम इन्द्रविक्रम सिंह ने सभी से अपील की है कि लोग घर पर रहे और सुरक्षित रहें। ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर निकले मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *