बिजनौर: चांदपुर में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर हत्या के मामले में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर कुछ लोग डराने धमकाने गांव पहुंचे थे।जहाँ गांव वालों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर का है। जहां बीते गुरुवार की रात को एक युवक की लाश मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया था। चांदपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में देवेंद्र, गंभीर, अरुण, अशोक और शीशपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया की अरुण कि बहन के साथ मृतक राजू अपने दोस्तों के साथ मिलकर अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करता था। जिसको कई बार समझाया भी गया था। लेकिन वह नही माना।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला था लड़की की शादी तय हो गई थी प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर यह गांव में धमकाने गए थे। जहां यह हत्या हुई ।सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। धमकाने गए लोगों पर भी मामला पंजीकृत किया गया है। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।