प्रयागराज: नर्क की जिन्दगी जीना हुआ मजबूरी, सड़कों पर बह रहे गंदे पानी से गुजरना हुआ दुश्वार - Sahet Mahet

प्रयागराज: नर्क की जिन्दगी जीना हुआ मजबूरी, सड़कों पर बह रहे गंदे पानी से गुजरना हुआ दुश्वार


प्रयागराज। विकास खण्ड मऊआइमा क्षेत्र बटहा गांव में थोड़ी ही बरसात होने पर सङक पर लगातार पानी भरा नजर आ रहा हैl जिससे राहगीरों एवं ग्रामीणों को दुर्गन्ध एवं बदबूदार पानी से गुजरना मजबूरी बन गई है। वही संक्रामक बीमारियाँ फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणो की समस्याओं का सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है।

प्रशासनिक अफसर हो या ग्राम प्रधान, किसी ने भी समस्या को समाधान की कोशिश नहीं किया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सङक पर हमेशा दुर्गन्ध एवं बदबूदार पानी भरा रहता है। यहां की सबसे बड़ी समस्या है कि स्कूली बच्चे व आने-जाने वाले लोगो को ऐसे बदबू दार पानी से होकर गुजरना पङता है। ऐसे हालत में बड़े लोग तो किसी तरह निकल जाते हैं मगर बच्चे अक्सर फंस कर गिर कर चोटिल हो जाते है।

इसकी शिकायत विकास खण्ड अधिकारी से की गयी तो विकास खण्ड अधिकारी मामले को लेखपाल को दिया गया लेखपाल एस डी एम साहब को रिपोर्ट की दी गई है। एस डी एम ने आदेश एस एच ओ मऊआइमा और लेखपाल को दी गई है कि अवैध कब्जा को पुलिस बल के साथ हटाया जाये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *