फिल्म निर्माता महेश भट्ट समेत अन्य नामचीन हस्तियों को राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से भेजी गयी नोटिस


नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट योगिता भैयाना ने 15 जुलाई 2020 को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे अपनी शिकायत में एक कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ आरोप लगाया कि उसने मॉडलिंग में करियर बनाने का मौका देने के बहाने कई लड़कियों का यौन शोषण किया और उन्हें ब्लैकमेल भी किया. 15 जुलाई 2020 को ये वीडियो पोस्ट किया गया था जिसके बाद एनसीडब्यू ने इसे गंभीरता से लेते हुए अभिनेताओं और फिल्म निर्माता को नोटिस जारी किया जिन्होंने इस कंपनी का प्रचार किया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट, मौनी रॉय के अलावा उर्वशी रौतेला, रणविजय सिंह, ईशा गुप्ता और प्रिंस नरूला को कथित तौर पर लड़कियों का शोषण करने वाली मॉडलिंग फर्म को बढ़ावा देने के लिए नोटिस जारी किया है. चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘निर्देश जारी करने के बावजूद आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा और उनके साथी ने आयोग के सामने अपनी उपस्थित दर्ज नहीं कराई. इन लोगों ने न तो जवाब देने की जहमत उठाई और न ही निर्धारित बैठक में भाग लिया है.’

रेखा शर्मा ने एक के बाद एक इस मामले में कई ट्वीट किए हैं. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय महिला आयोग ने इनकी गैर-उपस्थिति को काफी गंभीरता से लिया है. अब ये बैठक 18 अगस्त को 11.30 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है. इन लोगों को एक बार फिर से औपचारिक नोटिस भेजा जाएगा, अगली बार अगर ये अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो हमारी प्रक्रियाओं के अनुसार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *