बस्ती मे चिकित्सा प्रभारियों ने सौपा समूहिक इस्तीफा - Sahet Mahet

बस्ती मे चिकित्सा प्रभारियों ने सौपा समूहिक इस्तीफा


जहाँ एक तरफ प्रदेश मे कोविड-19 के बडते संक्रमण से प्रशासन व आम जनमानस परेशान है वही दुसरी तरफ बस्ती जिले मे जिला प्रशासन की कार्यवाही से नाराज सीएचसी और पीएचसी मे तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने समूहिक रूप से एडिशनल सीएमओ को इस्तीफा सौंप दिया वही डाँक्टरों ने बताया की हम सभी अपनी सेवा अस्पतालों मे देते रहेगें। इन डाँक्टरों ने बताया की जिला प्रशासन ने कोविड- 19 की सैपलिंग मे मदद न देने का आरोप लगाते हुए सीएचसी व पीएचसी के कई डाँक्टर्स को नोटिस भेजा था और वही जिला प्रशासन ने ये भी कहा की यदि इसमे लापरवाही की गयी तो आप सभी के ऊपर कार्यावाही भी की जायेगी ।इस नाराज जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर तैनात प्रभारियों ने शुक्रवार को देर शाम सीएमओ के दफ्तर पर पहुंच कर समूहिक इस्तीफा सौपा दिया वहाँ जब इस बाबत पर सीएमओ डाँ.ए.के.गुप्ता से फोन पर बात की गयी तो उन्होंने बताया की डाँक्टरों ने जिला प्रशासन की कार्यवाही पर नाराजगी जताई है लेकिन इस्तीफे की बात गलत है डाँक्टरों के साथ साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस पर बात की जायेगी और उसके बाद फोन काट दिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *