कानपुर देहात: बरसों बाद शुरू हुए पुल निर्माण के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर - Sahet Mahet

कानपुर देहात: बरसों बाद शुरू हुए पुल निर्माण के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर


कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव संधना से लेकर हवासपुर सिकंदरा झींझक जाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को लगभग 25 किलोमीटर का चक्कर पुल ना बनने की वजह से तय करना पड़ता था। लेकिन आज पुल निर्माण कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मौके पर पहुंचे सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्री अजीत कुमार पाल ने वहां का निरीक्षण किया और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को सराहा।

साथी राज्यमंत्री अजीत पाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मेरे द्वारा अथक प्रयास किए जाने और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग दिए जाने से आज संधना गांव के पास की नदी के ऊपर से पुल बनाए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया। वहीं मीडिया के सवाल पूछे जाने पर राज्य मंत्री नहीं बता पाए कि इस पुल की लागत कितनी है। इसी मौके पर ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने राज मंत्री का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर एस डी एम सिकंदरा रमेश चंद्र यादव एवं मंगलपुर थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *