कस्तूरबा विद्यालय में दिव्यांगजन छात्राओं के लिए किया गया सांस्कृतिक रचनात्मक का कार्यक्रम


कैमूर: कैमूर जिले के दुर्गावती में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के खेल परिसर में दिव्यांगजन छात्राओं के लिए विशेष सांस्कृतिक, खेल और रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया तथा इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन व धुप, दीप प्रज्वलित कर‌ किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की चित्रकला, संगीत, सुई धागा म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता में कापी, पेन, बैग, ऊनी स्वेटर आदि सामग्रीया पुरस्कार के रुप में दिए गए। कार्यक्रम मे क्षेत्र के लगभग 18 विद्यालयों के दिव्यांग बच्चियों ने भाग लिया।

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में आर्थो से जुड़ी दिव्यांग बच्चियों में शामिल‌ राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गावती वर्ग 7 की नेहा कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय कुसहरिया की अंजनी कुमारी द्वितीय एवं उत्क्रमित विद्यालय अवरिया से वर्ग 3 की ज्योति यादव ने तृतीय स्थान बनाया। चित्रांकन में मुकबधिर छात्राओं में शामिल के जी बी दुर्गावती वर्ग छ की बबीता कुमारी प्रथम, वर्ग 8 की ममता कुमारी द्वितीय एवं वर्ग 6 की रेशमी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। वही नेत्रहीन छात्राओं में शामिल संगीत प्रतियोगिता में वर्ग 7 के खामीदौरा की नेहा कुमारी प्रथम एवं चेहरिया की राधिका कुमारी सुमधुर गीत गाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तथा सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मधुरा वर्ग 3 की नीलम कुमारी प्रथम, केजीबी दुर्गावती कक्षा दो की पंचरतनी ने द्वितीय एवं मध्य विद्यालय कुशहरिया वर्ग 3 की अंजनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के शिक्षिका संध्या सिंह ने बताया कि जिला कार्यालय के आदेश अनुसार यह प्रतियोगिता कराई गई है जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए हमारे यहां के संसाधन शिक्षक प्रखंड दुर्गावती के और कस्तूरबा विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर प्रतियोगिता का आयोजन इस विद्यालय में किया गया है जिसमें सभी प्रखंड के बच्चे इस विद्यालय में शामिल रहे।

मुखिया मकसूद अली ने कहां की ठंड को देखते हुए बच्चे लोगों को गर्म स्वेटर भी दी जा रही है। हमारे तरफ से सभी दिव्यांग बच्चों के ऊपर किसी की भी नजर नहीं रहती है मगर आज इस खेल प्रतियोगिता में जो हमें अवसर मिला यह काफी बहुत ही अच्छा लगा। बच्चे आगे बढ़े देश का नाम रोशन करें।

रिपोर्ट: अजीत कुमार गुप्ता


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *