यूपी में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक माह के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या में तीन गुना इजाफा हुआ है। 15 जुलाई को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 41,409 थी लेकिन अब संक्रमितों की संख्या 1,41,112 हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 4603 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 50 रोगियों की मौत हुई है। सीएम योगी ने संक्रमण के हालातों की समीक्षा करते हुए कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्ति की जांच कराने का निर्देश दिया है।
राज्य में गुरुवार को 87,214 सैंपल की जांच हुई तो 4603 संक्रमित मिले। यह जांच का 5.2 फीसदी है। अब तक 63 फीसदी यानी 88,786 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, कुल 2280 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 49,709 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
लखनऊ में सर्वाधिक 14 मरीजों की जान गई
लखनऊ में 14, कानपुर, वाराणसी, महाराजगंज और मिर्जापुर में 03-03, प्रतापगढ़, अयोध्या व मेरठ में 02-02, गाजियाबाद, बरेली, अलीगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर व बांदा में एक-एक रोगी की जान गई है।
सबसे अधिक एक्टिव केस –
जनपद एक्टिव केस
लखनऊ- 7039
कानपुर- 4307
वाराणसी- 2284
प्रयागराज- 2227
गोरखपुर- 1916
उनमें लखनऊ में 621, कानपुर में 358, नोएडा में 55, गाजियाबाद में 75, वाराणसी में 92, प्रयागराज में 220, गोरखपुर में 308, बरेली में 162, झांसी में 61, जौनपुर में 28, बलिया में 165, मेरठ में 39, मुरादाबाद में 92, अलीगढ़ में 73, आगरा में 41, देवरिया में 72, आजमगढ़ में 64, सहारनपुर में 123, बाराबंकी में 79, गाजीपुर में 84, अयोध्या में 48, शाहजहांपुर में 44, बस्ती में 35, रामपुर में 33, बुलंदशहर में 20, कुशीनगर में 93, हरदोई में 43, संत कबीर नगर में 23, सिद्धार्थ नगर में 65, पीलीभीत में 60, महाराजगंज में 44, गोंडा में 55, मथुरा में 69, चंदौली में 38, उन्नाव में 32, कन्नौज में 30, बहराइच में 71, संभल में 18, मिर्जापुर में 50, मुजफ्फरनगर में 21, इटावा में 37, सोनभद्र में 33, सीतापुर में 34, मैनपुरी में 21, अमरोहा में 27, बिजनौर में 15, प्रतापगढ़ में 54, फिरोजाबाद में 26, लखीमपुर खीरी में 57, रायबरेली में 48, मऊ में 30, जालौन में 15, फतेहपुर में 30, भदोही में 14, अमेठी में 65, फर्रुखाबाद में 18, बदायूं में 30, बागपत में सात, औरैया में 26, ललितपुर में 37, शामली में चार, कासगंज में 18, एटा में 12, बलरामपुर में 56, कानपुर देहात में 16, कौशांबी में 11, अंबेडकर नगर में 22, बांदा में 26, हमीरपुर में 14, हाथरस में पांच, महोबा में छह, श्रावस्ती में 17 और चित्रकूट में पांच पॉजिटिव मिले हैं। अभी तक प्रदेश भर में 3501127 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।