मथुरा: तालाब में नहाने गये बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल - Sahet Mahet

मथुरा: तालाब में नहाने गये बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल


मथुरा। थाना गोवर्धन इलाके के गांव अडींग स्थित बाईपास पर तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गयी। वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चे का शव बाहर निकाला। परिजन शव को लेकर गांव के ही निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दे कि गांव के ही 4 बच्चे बाईपास पर बने तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। बच्चे को देख बाकी बच्चों ने रोड पर आ कर शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन वही जब तक लोग जुटे लोगो ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया, तब तक बच्चे की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस ने बच्चे को बाहर निकलवा कर निजी अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटगए। बच्चे की शिनाख्त तनु पुत्र लालाराम उम्र 12 वर्ष, निवासी अडींग वर्गी मोहल्ले के रूप में हुई। बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *