अमेरिका में भी मनाया जा रहा राम मंदिर निर्माण का जश्न


लम्बे इंतज़ार के बाद पूरे भारत मे हर्षोल्लास का माहौल छाया हुआ है। वहीं अमेरिका में निवास कर रहे भारतीय समुदाय के लोग भी जश्न मन रहे है। अमेरिका में भी राम भक्त मंदिर बनने की ख़ुशी में जश्न मना रहे हैं। भारतीय समुदाय के लोगों ने भी अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल इलाके के बाहर इकठ्ठा होकर रामलला के आने का जश्न मनाया। हिंदू समुदाय के नेताओं के मुताबिक अमेरिका के मंदिरों में भी इस जश्न की तैयारियां श्हुरु हो गयीं हैं और आज कैपिटल हिल में भगवान राम की झांकी भी निकाली गयी।

बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों भूमि पूजन हो चूका है। राम मंदिर का शिलान्यास दोपहर 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकेंड पर किया गया है। लगभग 40 किलो वजनी चांदी की ईंट तैयार कराई गई है, जिसे नींव में रखा गया है। श्री राम को हरे रंग के वस्त्र पहनाये और पूरी अयोध्या को फूलो, पोस्टरों और दीप जलाकर जगमगा दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *