बिजनौर। ज़हीर अहमद: बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में आज उस वक्त ऑफर तफरी मच गई जब अचानक से एक मकान गिर गया। मकान के मलबे में पूरा परिवार दब गया। मौके पर पहुंचे लोगो ने दबे हुए परिवार को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का जहां विजय सिंह का परिवार रहता है। आज किसी समय जब पूरा परिवार घर पर मौजूद था, तब अचानक मकान गिर गया।
मकान के मलबे में पूरा परिवार दब गया जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमे एक कि गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।