बगहा: मिशन अंत्योदय योजना 2020 काे लेकर जीविका कर्मियों व जीविका समूह द्वारा सर्वे अभियान


बगहा: बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में बुधवार को मिशन अंत्योदय योजना सर्वेक्षण 2020 को लेकर जीविका बगहा 2 के प्रखण्ड परियोजना प्रबन्धक वासिफ अली के द्वारा जीविका समूह की दीदियों व जीविका कर्मियों के साथ एक बैठकर सर्वे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मिशन अंत्योदय योजना 2020 के अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के क्षेत्र के पच्चीस पंचायतों में सर्वे शुरू किया जाएगा।

बीपीएम वासिफ अली प्रखंड ने बताया कि बगहा दो प्रखंड के सभी पंचायतों के जीविका कैडरों को इस सर्वे को करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। सर्वे के अंतर्गत सरकार के सभी विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का सर्वे किया जाएगा।

मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण में मूल, मांपदंड, कृषि, भूमि सुधार और लघु सिंचाई, पशुपालन, मछली पालन, ग्रामीण आवास, पेयजल, सड़कें, ग्रामीण विधुतीकरण, गैंर पारंपरिक ऊर्जा, ईंधन और चारा, पुष्तकालय, संस्कृतिक क्रियाकलाप, वित्तीय और संचार अवसंचरना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, सामाजिक सुरक्षा, सुशासन, जल प्रबंधन और दक्षता, सामाजिक कल्याण, परिवार कल्याण, कमजोर वर्गों का कल्याण, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, खादी, गांव और कुटीर उधोग, सामाजिक वानिकी, लघु जल उपज, लघु उधोग, वयस्क और गैंर औपचारिक शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास सहित कृषि योग्य भूमि कच्चा मकान एवं पक्का मकान एवं अन्य संसाधनों की सूची तैयार कर कार्यालय में सुपुर्द करेगे जिसे सभी विभागों से अनुमति लेने के बाद ग्राम सभा द्वारा पारित कर अपलोड किया जाएगा।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *