अखिल भारतीय किसान संघर्ष सम्मनवाय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर जोरदार प्रदर्शन


खगड़िया: आज खगड़िया में अखिल भारतीय किसान संघर्ष सम्मनवाय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर खगड़िया समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन से पहले जुलूस सीपीआई ऑफिस से निकल कर शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां जोरदार नारेबाजी के बाद सभा को शुभारंभ किया गया।

इस सभा की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा के नेता संजय कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संजय कुमार ने कहा कि आज देश के अन्नदाता किसान सरकार के किसान विरोधी नीतियों के चलते भारी बदहाली के कगार पर है। किसान अपने भविष्य को लेकर अनिश्चय कि स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि कृषि संशोधन बिल के चलते किसानों की जमीन कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने के प्रावधान के चलते किसान खुद के ही खेतों में मजदूर की भूमिका में आ जाएंगे। यह बिल धीरे-धीरे न्यूनतम समर्थन मूल्यों को भी समाप्त कर देगा।

इन्हीं सवालों पर पिछले तीन दिनों से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से किसानों का बड़ा-बड़ा जत्था दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले अनिश्चितकालीन महाधरने में शामिल होने हेतु लगातार चल रहा है। जिसे दिल्ली के सभी बोर्डरों को सील कर पहुंचने कोरोना के बहाने रोका जा रहा है। सभी वोडर पर भारी पुलिस की व्यवस्था कर किसानों के उपर लाठी, अश्रु गैस, जल तोपों और गोली बरसाई जा रही है, फिर भी वह किसानों को रोक पाने में असफल साबित हो रही है।आंदोलनकारी किसान आर-पार के मूड में है, तभी तो दिल्ली कूच करने बाले किसान 6 माह का राशन साथ लेकर जा रहे हैं। तब केंद्र की मोदी सरकार को समझ नहीं आ रही।

आज उन्ही आंदोलनकारियों के समर्थन में पूरे देश में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने खगड़िया में डेयरी खोलबाने, जिले के सभी निचली जमीनों से तुरंत जल निकासी की व्यवस्था करने को जिला प्रशासन को कहा, जिले में किसानों के वर्षों से कब्जे बाली जमीनों के रसीद कटने पर रोक को तुरंत शुरू करने की मांग रखा।

प्रदर्शन को बी.पर.खे. मजदूर यूनियन के रज्यद्धक्ष देवेन्द्र चौरसिया, किसान सभा के नेता प्रभाकर सिंह, किसान महा सभा के नेता अभय वर्मा, अरुण दास, किसान सभा के जिला सचिव सच्चितानंद सिंह, जयकिसान के राहुल चन्द्र, जागता किसान के ओर से विजय सिंह, किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रभाशंकर सिंह और राजद नेता मो०जुल्फकार ने भी संबोधित किया।

रिपोर्ट: जगदीप कुमार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *