रोहतास: रोहतास से हर्ष फायरिंग की एक ताजा तस्वीर सामने आई है। जिसमें बिक्रमगंज के एक मुखिया अपने समर्थकों के साथ डिहरी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नाच प्रोग्राम में जमकर हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं। राइफल तथा पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है और मंच पर नर्तकी थिरक रही है।
बता दें कि हर्ष फायरिंग पर सरकार ने पूर्ण तरीके से रोक लगाया है। क्योंकि लगातार इलाके में हो रहे हर्ष फायरिंग में लोगों की जाने जा रही है। फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं। यह ताजा तस्वीर काराकाट के संसार- डिहरी गांव की बताई जा रही है। जो पूरी तरह से वायरल है और फेसबुक पर भी छाया हुआ है।
यह तस्वीर बीते रात की बताई जा रही है। जिसमें आप देख सकते हैं कि बिक्रमगंज के शिवपुर के मुखिया अमित सिंह किस प्रकार ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। सफेद जर्सी में यह वही अमित सिंह है जिसके पास से कुछ साल पूर्व पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था जिस मामले में वे कई महीनों तक जेल में था और जेल से ही पिछला पंचायत चुनाव लड़कर फिर से मुखिया कच्छ चुनाव जीता था।
फिलहाल जमानत पर है और आप देख सकते हैं कि हथियारों के साथ इस तरह से प्रदर्शन हो रहा है और ताबड़तोड़ गोलियां दागी जा रही है। अगर कोई हादसा होता तो इसकी जवाबदेही किसकी होती? भोजपुरी के भद्दे और अश्लील गाने पर जहां शिवपुर के मुखिया अमित सिंह ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं तो मंच पर भी एक शख्स पिस्टल लहरा रहा है और शामियाने में गोलियां दाग रहा है।
फेसबुक पर वायरल इस वीडियो की इलाके में जमकर चर्चा है। अब देखना है कि रोहतास पुलिस इसमें क्या एक्शन लेती है। चुकी पहले भी हर्ष फायरिंग के दौरान कई की जाने जा चुकी है। बता दे की ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला मुखिया अमित सिंह वही शख्स है जो बीते विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से विधायकी का चुनाव भी लड़ा था और विधानसभा पहुंचने की कोशिश की थी।
रिपोर्ट: आशुतोष कुमार