पारलैंगिक व्यक्तियों ने बढ़ाई यातायात के प्रति जागरूकता, दिल खोल कर दी दुआएं


लखनऊ: बढ़ते हुए सड़क हादसे व चालक की लापरवाहियों को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने कई नियम बनाने और सख्ती से पेश आने की कोशिशों के साथ जागरूकता के कई माध्यमो से नियमों को ना मानने वाले चालकों को जागरूक करते रहने के प्रयत्न किये। “यातायात माह” के 24वे दिन सड़क पर आये समाज के सबसे जागरूक पारलैंगिक व्यक्तियों ने सड़को पर आकर यातायात जागरूकता के प्रति एक अहम भूमिका निभाई है।

परिवहन विभाग ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने वाली टीम “एक्सपो इंडिया कनेक्ट” के माध्यम से पारलैंगिक व्यक्तियों की टीम ने एक मिनट का स्ट्रीट प्ले तैयार किया जिसका प्रदर्शन सड़क पर आकर लोगो को जागरूक करने के लिए किया गया। स्ट्रीट प्ले के जरिये वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते हुए फ़ोन पर वार्ता ना करने, अपने वाहन की गति का ध्यान रखने व अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनकर वाहन चलाने की हिदायत देने का प्रयास किया गया।

यह स्ट्रीट प्ले लखनऊ के बांग्ला बाजार, अवध चौराहा, आलमबाग बस अड्डा, हज़रतगंज, पॉलीटेक्निक, लोहिया चौराहा और 1090 चौराहे पर किया गया। कार्यक्रम 24 नवंबर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कार्यक्रम में पारलैंगिक व्यक्तियों की टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा और कोविड-19 से बचाव के संदेश भी दिए गए। कार्यक्रम में यातायात के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। राहगीरों ने परलैंगिक व्यक्तियों के स्ट्रीट प्ले की खूब सरहाना की और साथ में सेल्फी भी ली गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *