सुलतानपुर: विश्व एड्स दिवस का राजकीय टीबी क्लीनिक पर हुआ आयोजन


विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय टीबी क्लीनिक सुल्तानपुर में जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 आर के कन्नौजिया की अध्यक्षता में हुआ गोष्ठी का आयोजन

सुल्तानपुर। विनीत गुप्ता: आज दिनाँक 1 दिसम्बर2020 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय टीबी क्लीनिक सुल्तानपुर में जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 आर के कन्नौजिया की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि एड्स को सिर्फ जानकारी व जागरूकता के माध्यम से रोका जा सकता है।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय टीबी क्लीनिक सुल्तानपुर में जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 आर के कन्नौजिया की अध्यक्षता में हुआ गोष्ठी का आयोजन

जिला चिकित्सालय में स्थापित आई सी टी सी/पीपीटीसी में निःशुल्क परामर्श, जांच व ए आर टी सेंटर में मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार द्वारा बताया गया कि एच आई वी/एड्स से पीड़ित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण तमाम प्रकार की बीमारियां हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को आजीवन दवा लेनी पड़ती है।

डीपीसी विवेक मिश्रा द्वारा बताया गया कि टीबी के सभी मरीजो को एच आई वी की जांच और एच आई वी के सभी मरीजों को टीबी की जांच करना अनिवार्य है। प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही द्वारा बताया गया कि जब तक इस विषय पर खुलकर लोग बात नही करेंगे तब तक इस बीमारी को रोकने में कामयाब नहीं हो सकते।

कार्यक्रम में टीबी क्लीनिक के एकाउंटेंट मुनीर अहमद, राजकुमार गुप्ता, अरुण कुमार, सौमित्र मिश्रा, सौरभ भाष्कर, रामरतन, श्यामल किशोर श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, रंजना सिंह, रेखा, सबन, दीप शिखा काउंसलर एवम प्रताप सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *