सिद्धार्थ शुक्ला का नया गाना, दर्शकों के दिलो पर छाया - Sahet Mahet

सिद्धार्थ शुक्ला का नया गाना, दर्शकों के दिलो पर छाया


बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और टीवी एक्ट्रेस नेहा शर्मा का नया गाना ‘दिल को करार आया’ रिलीज हो गया है। इस गाने में सिद्धार्थ शुक्ला ,टीवी एक्ट्रेस नेहा शर्मा संग रोमांस फरमा रहे हैं। गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री बहुत ही शानदार लग रही है। वहीं दोनों की जोड़ी भी कमाल है। आपको बता दें कि इस गाने के जरिए पहली बार नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला एक-दूसरे के साथ नजर आए हैं।

गौरतलब है कि इस रोमांटिक गाने को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है। वहीं गाने को यासीर देसाई और नेहा कक्कड़ ने आवाज दिया है। म्यूजिक रजत नागपाल का है और लिरिक्स राणा के हैं। वीडियो गाने की बात करें तो गाने में सिद्धार्थ और नेहा एक क्लासिकल कपल के रूप में दिख रहे हैं। ‘सुकून’ नाम के इस एल्बम के ‘दिल को करार को आया’ गाने को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है। क्योंकि थोड़ी देर पहले रिलीज हुए इस गाने को लगभग 90 हजार लोग देख चुके हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है।
रिलीज के साथ ही इस वीडियो ने यू-ट्यूब पर तहलका मचा दिया है। गाने के व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है। वहीं, फैंस को गाने में सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा की केमिस्ट्री खूब भा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होता ये म्यूजिक वीडियो फैंस के दिलों को भी करार दे रही है।

बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। शहनाज गिल संग उनका ‘गाना भुला दूंगा’ लोगों को बहुत पसंद आया था। इस गाने को शूट करने में दो दिन लगे थे। बिग बॉस में शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *