ओटीपी के माध्यम से टीएआर वितरण करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए सेविकाओं ने किया प्रदर्शन


मैनाटांड़: ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करने में असमर्थता जाहिर करते हुए आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रही सेविका प्रखंड अध्यक्ष तबस्सुम आरा, महासचिव प्रमिला देवी, सरस्वती देवी, गुड्डन मिश्रा, सुमित्रा कुमारी, नसीम आरा, वंदना देवी, संध्या देवी सहित दर्जनोंधिक सेविकाओं ने ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करने में असमर्थता जाहिर करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को एक आवेदन पत्र सौंपते हुए बताया कि रजिस्टर्ड लाभार्थी में से बहुत ही कम लाभार्थियों का सत्यापन हो पाया है। जिसके कारण बाकी बचे लाभार्थियों द्वारा टीएचआर वितरण के दौरान बवाल होने की संभावना है।

लाभार्थियों की संख्या अधिक है तथा पोषाहार की राशि कम आया है। बाजार भाव के अनुरूप पोषाहार क्रम में काफी अंतर है। लाभार्थियों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर का चालू ना होना या परिवार के किस सदस्य द्वारा मोबाइल को लेकर बाहर चले जाने के कारण टीएचआर करने में परेशानी होगी। सेविकाओं ने ओटीपी को हटाकर पूर्व की तरह टीएचआर वितरण कराने की मांग विभाग से की है।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *