रेफरल अस्पताल की कुव्यवस्था देखकर भड़की एसडीएम


नरकटियागंज: रेफरल अस्पताल गौनाहा का औचक निरीक्षण शुक्रवार को एसडीएम साहिला हीर ने किया। निरीक्षण के दौरान डॉ.कमरुज्जमा को छोड़ सभी डॉक्टर अस्पताल से गायब पाए गए। आक्रोश व्यक्त करते हुए उनका कहना था कि स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजि की बार-बार मांग की गई, परंतु उपस्थिति पंजी नहीं दिखाई गई। अन्य रजिस्टर भी नहीं दिखाया गाया।

महिला वार्ड व पुरुष वार्ड के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि मरीजों के बेड पर एक भी चादर नहीं था। कुल चार डॉक्टर अस्पताल में पदस्थापित हैं। परंतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ शशि कुमार व बीडीएस विवेक विकास भी अस्पताल से निरीक्षण के दौरान गायब पाए गए।

स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह भी अस्पताल से गायब थे। डॉक्टर कमरुज्जमा ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक अनुमंडल में लोक निवारण कार्यालय में गए हैं। शेष डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच में गए है। दवा भंडार भी बंद पाया गया।

इस मौके पर उपस्थित बीडीओ अजय प्रकाश राय व सीओ अमित कुमार ने अस्पताल के संबंधित अन्य शिकायत भी एसडीएम से की करीब 45 मिनट तक अस्पताल का निरीक्षण उन्होंने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक भी डॉक्टर कमरुलजामा से की तथा कहा कि इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

एसडीएम ने डॉक्टर कमरुज्जमा को सुझाव देते हुए कहा कि बेसिक चीज पर ध्यान दें स्टाफ गायब रह रहे हैं। उनपर कार्यवाही होनी चाहिए। अस्पताल में साफ सफाई नहीं रहने पर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की उनका कहना था कि इस अस्पताल की बराबर शिकायत मिलती रहती है।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *