कासगंज: गरीबों और मजदूरों का पैसा डकार गए रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान


कासगंज। अतुल यादव: कासगंज जनपद के ग्राम कादरगंज पुख्ता के मनरेगा मजदूरों ने आज शुक्रवार को प्रहलादपुर स्थित विकास भवन पर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की कारतूत को उजागर कर दिया। मनरेगा मजदूरों ने जहां अपनी छह माह की मजदूरी हडपे जाने का आरोप लगाया वहीं उन्होंने आवास शौचालय के नाम पर रूपये लेने के वावजूद भी न बनाये जाने का आरोप लगाया।

कासगंज के प्रहलाद पुर स्थित विकास भवन के प्रागंण में प्रदर्शन कर रहे ये मनरेगा मजदूर कादरगंज पुख्ता के रहने वाले हैं।प्रदशर्न कारी ग्रामीण लाखन का कहना है कि गांव का प्रधान अरसद हैं। अरसद
ने आवास बनवाने के नाम पर दह हजार रूपये तो ले लिये, लेकिन आवास नहीं बनवाया, और न ही शौचालय की दूसरी किस्त दी, जबकि शौचालय बने दो वर्ष हो चुके हैं।

ग्रामीण दिनेश चंद्र

ग्रामीण दिनेश चंद्र ने बताया कि गांव के प्रधान अरसद ने एक हजार रूपये शौचालय के नाम पर ले लिए, परंतु शौचालय आज तक नहीं बनवाया।

ग्रामीण राकेश कुमार

ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि गांव के ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक दोनो मिलकर शोचालय, आवास के नाम पर ही जमकर उगाही नहीं की बल्कि मनरेगा मजदूरों द्वारा किये गये कार्य के छह माह से पैसे नहीं दिये। जिससे मनरेगा मजदूर अधिकारियों से जांच पडताल कराकर गांव में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करने की मांग करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *