पेट्रोल पम्प कर्मी रहे सचेत :थानाध्यक्ष


बगहा: पेट्रोल पम्पो पर हो रहे लूट मामले को गंभीरता से लेते हुए चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने कङा रुख अख्तियार किया है। तथा थाना क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पम्प मालिकों समेत पम्प कर्मियों को कङे तेवर अपनाते हुए सचेत रहने व सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया है।

उन्होंने बताया कि अपराधी गतिविधि लगातार बढ़ने से प्रशासनिक पदाधिकारी काफी गंभीर है। कहा कि जिला मे लगातार अपराधी गतिविधि बढ रही है। तथा अपराधकर्मी लूटकाङ की योजना नये-नये तरीके अपना कर घटना की अंजाम दे रहे हैं। जिससे पेट्रोल पम्प मालिकों व कर्मियों को सचेत रहने की जरूरत है।

उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी पेट्रोल संचालकों व पम्प कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो हजार रुपये पम्प पर अपने साथ रखे। तथा शेष रुपये को सुरक्षित रखे। कहा कि शादी विवाह का समय है। ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सावधानी के साथ ही सचेत रहना आपकी जिम्मेदारी है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि सचेत रहना सुरक्षा की कवच है। उन्होंने पेट्रोल पम्प मालिकों व कर्मियों से कहा कि किसी प्रकार की समस्या आती है तो शीघ्र ही थाना को सुचित करे। ताकि ससमय समस्या का समाधान किया जा सके तथा अपराधी गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *