वाराणसी। उमेश सिंह: स्कूलों की फीस माफी लॉक डाउन में आर्थिक रूप से कमर टूटे अभिभावकों के लिये संजीवनी होगी। इस मांग को लेकर युवा अधिवक्ताओं की एक टीम डीएम पोर्टिको में अपनी मांग सम्बंधित पत्रक सौपने पहुँचा। अधिवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौप कर स्कूल फीस माफ करने व दुकानों के समय मे बदलाव करने को लेकर पत्र सौंपा।
दुकानों के समय मे बदलाव करें ताकि मध्यम वर्गीय लोगों को राहत मिल सके। युवा अधिवक्ताओं में रविकांत श्रीवास्तव सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय को सौपा ज्ञापन और लगाई गुहार की जल्द हो इस पर विचार ताकि लोगों को राहत मिल सके। इसको लेकर लगातार स्कूल प्रशासन अभिभावकों को मैसेज व फोन के माध्यम से लगातार फीस की मांग कर रहा ।