नटवरलाल कर्नल सेना में भर्ती कराने के नाम पर नवयुवकों को बनाता था ठगी का शिकार


देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को देखते हुए नव युवक परेशान है,यही कारण है हर रोज नौकरी और रोजगार की तलाश में जाने वाले नवयुवक ठगी का शिकार बन जाते, अपने बच्चों का भविष्य सवारने के लिए परिजन सबकुछ दाव पर लगा देते है, जिससे किसी भी तरह से उनके परिवार के बच्चे को नौकरी मिल जाए जिसके लिए अभिवाहक हर तरह की रकम को देने के लिए तैयार रहते है, ऐसे ही लोगों को जालसाजी में फंसाने के लिए तरह तरह के नटवरलाल इस दुनियां में घूम रहे है उन्हीं में से एक है श्रवण पुत्र गरूुमेल जो कि थाना नूपरपरु थाना सदर पंजाब का रहने वाला है। आरोपी युवक कर्नल की वर्दी पहनकर नव युवकों को जालसाजी करके ठगी का शिकार बनाया करता था, साथ ही नव युवकों को सेना में भर्ती करने के नाम पर लाखों की ठगी किया करता था। उक्त पकड़े गए आरोपी के ऊपर अलग अलग प्रान्तों में मुकदमे भी दर्ज है, पुलिस के द्वारा आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है उसके पास से कार् सेना कैंटीन कार्ड सहित कर्नल की वर्दी को पुलिस ने बरामद किया है।

पूरा मामला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास का है जहां मुखबिर की सूचना पर भीलपुर रोड पर एक स्कूल के समीप एक कार में सवार युवक को सेना के कर्नल की वर्दी पहने हुए रोक कर कागजात चैक किये गए तो पुलिस की पूछताछ में कर्नल नटवरलाल ने सारे राज उगल दिए पुलिस के द्वारा जब गहनता से जांच की गई तो पता चला उक्त आरोपी युवक पंजाब का रहने वाला है उसका भाई सेना में तैनात था उसके भाई का एक्सीडेंट होने के बाद श्रवण सेना में भर्ती होग्या जिसके बाद सेना ने श्रवण को सेना से बर्खास्त कर दिया जिसके बाद से ही श्रवण सेना के अधिकारियों की जानकारियों का फायदा उठाकर नव युवकों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने लगा आज कोतवाली इगलास की पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से सेना के कर्नल की वर्दी सहित अन्य जरूरी कागजात बरामद किए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *