सांसद क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से हुये रूबरू, दिया कार्रवाई का निर्देश - Sahet Mahet

सांसद क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से हुये रूबरू, दिया कार्रवाई का निर्देश


वाल्मीकि नगर: वाल्मीकि नगर के नवनिर्वाचित सांसद सुनील कुमार सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से रूबरू हुये। सांसद सुनील कुमार ने प्रखंड के पिड़ारी, इनरवा, लिपनी, सुखलही, पदमौल, बसंतपुर आदि गांव का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही आशा व्यक्त किया कि पूर्व दिवंगत सांसद बैद्यनाथ महतो के पद चिन्हों पर चलकर वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास भी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

लोगों के समस्याओं को सुनकर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर अविलंब उसका निराकरण करने का निर्देश भी दिया। सांसद कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा मौजूद रहेंगे। मेरे ओर से कहीं से कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। आप सभी ने अपना आशीर्वाद देकर मुझे संसद में भेजा है। उस कसौटी पर मैं जरूर खड़ा उतरूंगा।

मौके पर जदयू के भागवत ठाकुर निराला, अमरेश पटेल, भाजपा के शिवेंद्र शिबू , अनिल पटेल, सुनील कुमार, जदयू के विजय गुप्ता, ध्रुव प्रसाद कुशवाहा, राजेश्वर गिरी, मोहम्मद नेसार, विनोद पटेल, विनोद महतो, प्रदीप पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *