आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना \ बहराइच। नगर के चौक बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए नगर पालिका परिषद ने अब एक नई व्यवस्था शुरू की है। इसमें शहर के पीपल चौराहे से घण्टाघर तक फोल्डिंग डिवाइडर लगाया जावेगा। शहर की प्रमुख सड़क और बाजार रेड जोन में रखे गए हैं। यहां अब किसी भी तरह से ठेला, रेहडी पटरी से मुक्त रह सकेंगे । शहर के बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद ने यह कदम उठाया है।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी टेकड़ीवाल के प्रतिनिधि एवं भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकडीवाल ने बताया कि नगर के व्यपारियों की समस्याओं के दृष्टिगत मुख्य बाजार की मध्य सड़क पर फोल्डिंग बेरकेटिंग का निर्माण कार्य की शुरुआत हो रही है।

जिससे व्यापारियों के साथ ही बाजार में खरीदारी करने आने वाले नागरिकों को अब असुविधा से दो- चार नहीं होना होगा।नागरिक आराम के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए समस्याओं से बेफ़िक्र होकर आ जा सकेंगे। श्री टेकड़ीवाल ने बताया कि बाजार में त्यौहार के समय अधिक भीड़ बढ़ने के चलते आवागमन बाधित हो जाता था जिससे व्यापारियो के साथ ही खरीदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था।बढ़ती भीड़ भाड़ के चलते मुख्य बाजार का व्यापार कम होने लगा था इन्हीं सब समस्याओं के दृष्टिगत बाजार के मध्य डिवाइडर लगाकर बाजारों की खोई हुईं रौनक को पुनः लौटाने का प्रयास किया जा रहा है।