बहराइच। अब्दुल्लागंज वन रेंज में वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला होने का मामला प्रकाश में आया है। वन विभाग के आला अफसर सुनियोजित रूप से अपनी-अपनी तिजोरियां भर रहे थे। अब्दुल्लागंज रेंज वन समित अध्यक्ष राम गोपाल वर्मा ने सूबे के मुखिया मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, योगी आदित्यनाथ समेत सक्षम व उच्चाधिकारियों को दर्जनों की संख्या में शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर वृक्षारोपण के नाम पर हुए करोड़ों के प्लांटेशन घोटाले में वन विभाग की बोलती बंद कर दी है।
आपको बताते चलें कि, शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण में जब प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने कागजों पर दिखाए गए वृक्षारोपण के अनुसार धरातल पर, उसकी पुष्टि हेतु स्थलीय निरीक्षण को पहुँचे, और मौके का जायजा लिया, तो आँखे फ़टी की फटी रह गयीं।

कहीं-कहीं तो एक भी पेड़ देखने को नहीं मिला, और खास बात यह रही, कि उनके आने की सूचना पर आनन फानन में कुछ मजदूरों को लगा कर वृक्षारोपण किया जाना पाया गया। गंगापुर से उमरिया 5 हे० भूंमि लगभग 18 किलोमीटर तक 8 हजार पौंधों के वृक्षारोपण में लगभग 1 हजार पौधे देखने को मिले। जबकि गंगापुर से उमरिया नहर की दोनों तरफ पटरी पर अभी तक एक भी पेड़ नहीं लगाए गए हैं। मात्र कागजी खानापूर्ति कर धन का बंदर बांट किया गया है। जबकि उक्त कार्ययोजना के तहत विभाग द्वारा करोडों रुपये का उपभोग किया जा चुका है। वहीं शिकायतकर्ता राम गोपाल वर्मा ने वन रेंज अधिकारी पंकज साहू पर आरोप लगाया है कि, उनके द्वारा उसे बराबर धमकियां दी जा रही हैं, उसकी कभी भी हत्या हो सकती है।