लखनऊ। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध आंदोलन की आग उत्तर प्रदेश तक पहुंच गयी है। कृषि कानून विरोध आह्वान के तहत लखनऊ में भी किसानों ने आज अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन किया।
लखनऊ के देवा रोड से 17 किसानों की गिरफ्तारी हुई है। सड़क पर किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली खड़े कर दिए। साथ ही नारेबाजी करते हुए सड़क घेर ली। इसके चलते लंबा जाम लग गया। पुलिस ने रोड जाम कर डटे किसानों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल जहां एक तरफ लखनऊ पुलिस ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों को सुल्तानपुर रोड स्थित अहमामऊ में बड़ा प्रदर्शन करने के लिए जाने से रोका तो वहीं चिनहट के नौबस्ता कला गांव में एकत्र किसानों ने देवां रोड जाम कर दिया। इतना ही नहीं बख्शी का तालाब तहसील में भी किसानों ने धरना देकर केंद्र के कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया। साथ ही केंद्र प्रभारी को हटाने की मांग की। इसी क्रम में राजधानी के विभिन्न इलाकों में दोपहर बाद तक अलग-अलग किसानों के विरोध प्रदर्शन जारी थे।
अपको बता दें की किसानों के धरने को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी के अहमामऊ शहीद पथ पुल के नीचे भी भारी पुलिस बल तैनात है।