बिजदुवां माइनर ओवरफ्लो होने से जलमग्न हुये दर्जनों किसानों के खेत


जालौन: सरकार तो किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर किसानों को सुद्रण करने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं। लेकिन समय रहते यदि सिंचाई विभाग ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया होता तो आज दर्जनों किसानों की फसलों के लिए तैयार खेत जलमग्न होकर बर्बाद न होते।

लेकिन विभाग के अधिकारियों ने मानो अपने कान मूंद लिए, किसानों को तो मानो बर्बाद होने की राह पर छोड़ दिया हो क्योंकि पहले से ही नहर की खुदाई न होने से पानी निकलने में दिक्कत हो रही थी लेकिन पानी ओवरफ्लो चलने से नहर का कटाव होने से किसान लाखन सिंह, नीशू,शांति, प्रमोद, जगमोहन, संजय, लालजी, कप्तान, ब्रिजेन्द्र, देवेन्द्र राजा याज्ञिक, सीताराम याज्ञिक, छक्की लाल याज्ञिक, रामदास याज्ञिक, जागेश्वर, पा० राजेन्द्र कुशबा, संदीप याज्ञिक आदि किसानों के खेत माइनर ओवर फ्लो तथा सीलन होने से जलमग्न हो गए जिससे किसानों के आय पर काफी असर पड़ेगा।

गौरतलब हो कि इस समय किसान खेतों में या तो पलेवा कर रहे है या फिर खेतो में बुबाई के कार्य में व्यस्त है। जिन खेतों में बीज बोया जा चुका है उन्हें फिलहाल पानी की कोई आवश्यकता नही है लेकिन सिंचाई विभाग की नहरें है। जो खेतों को जलमग्न कर किसानों को आर्थिक नुकसान पहुचा रही है। माइनर के ओवरफिलो होने से सौ बीघा जमीन जलमग्न हो गई है।

किसान कहते है कि नहरों की साफ सफाई समय रहते नही की गई जिस कारण माइनर ओवरफ्लो हो रही है। इस बाबत नहर विभाग के अधिकारी से दूरभाष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठने से बात नहीं हो पायी।

रिपोर्ट: पवन याज्ञिक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *