लखनऊ, । यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने प्रचंड जीत हासिल की है। मैनपुरी की जनता ने मुलायम की बहू पर जमकर प्यार लुटाया। वहीं रामपुर सीट आजम खां के गढ़ पर भाजपा के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। खतौली सीट से सपा-रालोद प्रत्याशी मदन भैया की जीत हुई है।
अखिलेश ने शिवपाल की गाड़ी पर लगाया सपा का झंडा
अखिलेश ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की गाड़ी पर सपा का झंडा भी लगाया। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों ने पार्टी का विलय कर लिया है। इस अवसर पर शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद थे। शिवपाल यादव ने कहा कि आज से हम एक हो गए हैं, हम सही समय का इंतज़ार करे थे,आज से हमारी गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा रहेगा !!
मुलायम सिंह के निधन के बाद मिटी दूरियां
सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंंह यादव के निधन के बाद शिवपाल और अखिलेश के बीच खटास कम होना शुरु हुई। मुलायम के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से जब सपा ने डिंपल को प्रत्याशी बनाया तो अखिलेश ने चाचा शिवपाल से भी समर्थन मांगा। बहू के लिए शिवपाल ने मैनपुरी उपचुनाव (Mainpur By Election Result 2022) के दौरान घूम-घूम कर प्रचार भी किया। आज जब मतगणना शुरु हुई तो जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से डिंपल यादव को बड़ी बढ़त मिली। जिसके बाद शिवपाल ने जनता का धन्यवाद भी किया।
2017 में शुरू हुई थी शिवपाल-अखिलेश के बीच कलह
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी में 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कलह शुरू हो गई थी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया था. इसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था।