Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने पार किया 30 लाख का आंकड़ा


भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.29 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.98 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गई है. 30 लाख का आंकड़ा पार होने में 206 दिन लगे हैं. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 912 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. 22,80,566 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 56,706 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

हरियाणा में नए मरीज

हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 1,161 नये मरीज सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 53,290 हो गई. वहीं इस अवधि में 12 और लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई. राज्य में अब तक 597 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

सूत्रों के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि 4 अगस्त से लगातार 22 अगस्त तक भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. देश में हर रोज 60 से 70 हजार के बीच कोरोना केस सामने आ रहे हैं.

22 अगस्त को 8,01,147 कोरोना सैंपल टेस्ट

देश में कोरोना के टेस्ट को लेकर भी खासा तेजी लाई जा रही है. बता दें कि 22 अगस्त को 8,01,147 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

24 घंटे में कोरोना के 69,239 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 912 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 22,80,566 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 56,706 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

झारखंड में कोरोना से 13 की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही शनिवार को मृतकों की संख्या 310 तक पहुंच गई है, जबकि 907 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29103 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 13 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 तक पहुंच गई है.


बिहार में 600 से ज्यादा लोगों की मौत

बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 2,238 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1.19 लाख हो गई. वहीं, 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 601 हो गई. राज्य सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. पटना जिले में सबसे ज्यादा 279 नए मामले सामने आए जबकि पूर्वी चंपारण में 143, मधुबनी में 113, पूर्णिया में 101 और गया में 83 मामले सामने आए.

झारखंड के कृषि मंत्री कोरोना पॉजिटिव

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है.

छत्तीसगढ़ में 568 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 568 नए लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,078 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 372 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जबकि इस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक चिकित्सक भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 5375 नए मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 70 और लोगों की मौत हो गई तथा इस वायरस के संक्रमण के 5375 नए मामले सामने आए.

हिमाचल प्रदेश 167 नये मरीज

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुल्लू जिले के एक डॉक्टर सहित 167 लोगों के कोरोना वासरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4,896 हो गई.

हरियाणा में 12 मरीजों की मौत

हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 1,161 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 53,290 हो गई.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *