नरकटियागंज: पश्चिम चंपारण जिले के साठी की जानी मानी संस्था जर्नी ऑफ चेंज ने आज साठी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली और शिविर को सफल बनाने में अपना भावपूर्ण सहयोग किया।
शिविर का मुख्य रूप में संचालक कर रहे नासिर जमाल, यूसुफ नदीम, सिराज अहमद, मो निज़ामुद्दीन, नेशात अहमद, शकील अहमद, नजरे आलम, डॉक्टर साकिब, डॉक्टर वसीउल्लाह, नूर आलम, डॉक्टर शोएब अफजल, फिरोज आलम तथा विश्वास चन्द्र मिश्रा आदि सदस्यों ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना बेहतर योगदान दिया।
इस शिविर में बेतिया के मुख्य चिकित्सक संबंधियों ने अपनी मौजूदगी जाहिर की और शिविर में मौजूद लोगों को रक्तदान संबंधित महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। साठी के इस संस्था द्वारा आयोजित आज के रक्तदान शिविर में 50 रक्त दाताओं ने रक्तदान दिया। आज के इस शिविर ने साठी के पावन धरती पर नया मुकाम हासिल किया है। संस्था के संस्थापक एवं सदस्यों का यह कार्य सराहनीय, प्रशंसा तथा प्रेणा योग्य है।
सभी 50 रक्त दाताओं की सूची में मोहम्मद हारुन, लाल बहादुर, रेहान फजल, असगर अली, इम्तियाज आलम, शिवम कुमार राव, जुनैद आलम, शाह आलम, विनोद कुमार, मो आसिम, आमिर अहमद तथा मेराज आलम आदि शामिल रहे।
मौके पर मौजूद बेतिया मेडिकल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम ने सभी रक्त दाताओं को रक्त ब्यूरो तथा सदस्यगण की हार्दिक प्रशंसा की इस रक्तदान शिविर आयोजन के सहयोगी के रुप में फिरोज आलम, कटहरी पब्लिक स्कूल, लाईफ केयर सेंटर, इनायत क्लिनिक, अल-अमीन हर्बल हेल्थ केयर, ह्यूमन हार्ट ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी उपस्थिति दी।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा