महिला सिपाही के पति ने खेला खूनी खेल .पत्नी दो बच्चे और अपनी मां को उतारा मौत के घाट


Bihar News -Bhagalpur Police Line में एक महिला सिपाही के सरकारी क्वार्टर से 5 शव बरामद किए गए हैं. मृतकों में महिला सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे और नीतू की सास है. इन सबका गला रेता हुआ मिला. जबकि वहीं पर सिपाही के पति का शव भी फंदे से लटका हुआ मिला. एक सुसाइड नोट मौके पर से बरामद हुआ है जिसमें पति ने हत्या की बात को स्वीकारा है. उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंध का जिक्र उस सुसाइड नोट में किया है. प्रेम विवाह करके एक दूजे के हुए पंकज और नीतू का जीवन का अध्याय इस तरह से समाप्त हो जाएगा. इसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी.

भागलपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर CB-38 में कांस्टेबल नीतू का परिवार रहता था. नीतू समेत उसकी सास और दोनों बच्चे व पति का शव इसी क्वार्टर से मंगलवार को बरामद हुआ है. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है. पुलिस के दर्जन भर आला अधिकारी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे. नीतू, उसके दोनों बच्चे और नीतू की सास का गला रेता हुआ मिला. जबकि नीतू के पति पंकज का शव फंदे से लटका मिला. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतू, अपने दोनों बच्चों व मां की गला रेतकर हत्या करने के बाद नीतू के पति पंकज ने आत्महत्या कर ली.

मौके पर पहुंचे भागलपुर के डीआइजी ने एक सुसाइड लेटर मिलने की बात कही है जो नीतू के पति का है. उसमें उसने अपनी पत्नी नीतू के अवैध संबंध होने का जिक्र किया है और हत्या की बात को स्वीकार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं नीतू के पड़ोस में रहने वालों ने कर्मियों ने पुलिस को बताया है कि नीतू और उसके पति के बीच अक्सर झगड़ा होता था. सोमवार की शाम को भी दोनों झगड़े थे. दोनों के झगड़े आए दिन सड़क पर दिखते थे. वहीं डीआजी ने कहा कि इस तरह की घटना कल्पना के परे है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *