बाराहाट। विकास कुमार: बाराहाट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड सभागार में सोमवार को मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक कोविड को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने की। इस बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने मुख्य रूप से पंचम वित्त आयोग अनुदान पर चर्चा किया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण साहू ने पंचम वित्त आयोग के अनुदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सर्वसम्मति से योजनाओं को अनुमोदित भी किया गया।
मनरेगा पीओ ने सदस्यों को मनरेगा योजना की एवं विभाग के नए नियम व निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने मनरेगा योजना से सार्वजनिक निधि योजना के तहत जीर्णोद्धार के साथ कराए जाने वाले कार्य की जानकारी दी बीडीओ ने सरकार द्वारा संचालित योजना व उसके क्रियान्वयन को लेकर सदस्यों से नजर रखने की बात कही। वहीं पंसस सदस्यों ने स्थानीय समस्या व उसके निदान को लेकर अधिकारियों के समक्ष सवाल उठाया।
सदस्यों ने शौचालय निर्माण के बाद भी कई लाभुकों को राशि नहीं मिलने की बात कही। वहीं जीविका दीदी के सहयोग से बन रहे राशन कार्ड के संबंध में भी चर्चा के दौरान माहौल गर्म रहा। मौके पर मुखिया भोला पासवान, काशीनाथ चौधरी, अयाज खान, पंचायत समिति शेखर सिंह, नरेश बैठा, रमेश साह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों को उपस्थिति रही।