रोहिंग्या मुस्लिमों का नाम वोटर लिस्ट में कैसे आया, क्या गृह मंत्री अमित शाह सो रहे थे: असदुद्दीन ओवैसी


असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। रोहिंग्या मुस्लिमों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या गृह मंत्री अमित शाह सो रहे थे? यह देखना उनकी जिम्मेदारी है कि कैसे रोहिंग्या मुस्लिमों का नाम वोटर लिस्ट में आ गया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में 30,000 रोहिंग्या हैं, तो गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? वह सो रहे हैं? क्या यह देखना उनका काम नहीं है कि 30-40 हजार रोहिंग्या कैसे वोटर लिस्ट में आ गए? अगर बीजेपी ईमानदार है, तो उसे कल शाम तक 1000 ऐसे नाम दिखाने चाहिए।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी का इरादा नफरत पैदा करना है। यह लड़ाई हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है। अब यह तय करना आपकी जिम्मेदारी है कि कौन जीतेगा। आपको बता दें कि 2018 में तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे।

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी का मकसद ओवैसी के नाम पर चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा था, ‘पीएम मोदी बदनाम हो गए हैं क्या? उनके नाम पर बीजेपी चुनाव नहीं लड़ सकती? उनको सिर्फ शेरवानी, टोपी और दाढ़ी वाला ओवैसी ही नजर आ रहा है।’ ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी की साजिश है लोगों के बीच नफरत और डर पैदा करना।

लव जिहाद पर कानून बनाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘बिहार में चुनाव आया तो बीजेपी ने लव जिहाद का मुद्दा उठाया। अब यहां (हैदराबाद) चुनाव आया है तो यहां कह रहे हैं लव जिहाद पर कानून बनाएंगे। अरे प्यारे, ये लव के साथ जिहाद कहां आता है? लव इज लव। ये जिहाद कहां से आ गया? हां, अगर कोई अगले ने मोहब्बत के लिए कहा कि जिहाद करूंगा तो मैं तैयार हूं।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *