माधौगढ़ (जालौन): पीड़िता ने थाना कुठौंद में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। मामला मकटौरा थाना कुठौंद का है। पीड़ित महिला मिलन की शादी सौरभ (मोनू) की दिसम्बर 2019 में हुई थी। पिता ने अपनी जमीन गिरवी रखकर बड़ी ही गंभीर परिस्थितियों में बेटी की सादी की थी। जबकि पीड़िता की सादी के पूर्व सौरभ की सादी हो चुकी थी। किन्हीं कारणों के चलते सौरभ ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था।
इसके बाद उसने मिलन के साथ सादी के कुछ समय अच्छे से रखने के बाद उसके साथ मारपीट व दहेज की मांग करने लगा, जिसको लेकर पीड़िता मिलन अपने पिता के साथ थाने में प्रार्थना पत्र लेकर न्याय की गुहार लगायी।