लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की मौत, बेटी का इलाज जारी - Sahet Mahet

लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की मौत, बेटी का इलाज जारी


अमेठी। राजीव ओझा: राजधानी लखनऊ के लोकभवन के सामने 6 दिन पूर्व बेटी के साथ स्वयं को आग लगाने वाली महिला साफिया की आज राजधानी के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि मां-बेटी ने नाली के विवाद में जिला स्तर पर न्याय न मिलने से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की थी। जिसमें मां साफिया 80 प्रतिशत से अधिक जल गई थी, जबकि बेटी गुड़िया लगभग 20 फीसदी जल गई है।

मामला अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कस्बा का है। 9 मई को गुड़िया का अपने पड़ोसी अर्जुन साहू से नाली का विवाद हुआ था और गुड़िया की तहरीर पर जामो थाने में अर्जुन साहू समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 323, 354 में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं विपक्षी अर्जुन साहू की तहरीर पर गुड़िया पर भी धारा 323, 452, 308 में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच हो रही थी।

पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि नाली विवाद में न्याय के लिए लोकभवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाया गया था। इस आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अर्जुन साहू समेत सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अभियुक्तों पर 166/20 धारा 354, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया था। उधर घटना के बाद लखनऊ से लेकर अमेठी तक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद जामो थाने के एसओ समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया था


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *