बेतिया: नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत के चम्पारण तंटबंध पर शनिवार देर रात्रि दो पक्षों के तनाव में दो जख्मी हो गए। पुलिस ने बयान के अधार पर पांच लोगों सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की है।
इस बाबत दक्षिण तेंलूआ निवासी विजय गिरी ने मनोज पासवान, हरिशंकर पासवान, कृष्णा पासवान, भैरो पासवान, गुड्डू पासवान सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 21 नवम्बर शनिवार को अपने चचेरे भाई ओमप्रकाश गिरी के साथ मोटरसाइकिल से कार्ड बांटने के लिए निकले थे। करीब सात बजे शिवराजपुर स्थित अपने संम्बंधी को कार्ड देकर वापस शिवराजपुर बांध के किनारे स्थित बांस के पास बाईक से उतरकर पेशाब करने लगे। तभी मंगलपुर के तरफ से एक बाईक पर सवार तीन व्यक्ति आकर गाली गलौज करने लगे। अपने आप को शिवराजपुर का रंगदार बताते हुए रंगदारी मांगने लगे। इस बात की सुचना अपने संम्बंधी को दिया। इतने में वे लोग अन्य लोगों को हरवे हथियार के साथ बुलाकर मारपीट करने लगे। लोहे के राड से मारकर जमीन पर गिरा दिया एवं अंधाधुंध लाठी डंडे से मारने लगे। लोगों ने जख्मी हालत में नौतन पिएचसी में भर्ती कराया।
थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा