
बगहा। विजय कुमार शर्मा: वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिन्कु सिंह के गाङी की चपेट में आने से एक साईकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना एन एच 727 मुख्यमार्ग के चौतरवा- बगहा पथ के सिरौना गांव के समीप शनिवार की शाम की है। दुर्घटना की भनक मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आ गये। तथा विधायक की गाङी को घेर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा व भैरोगंज थानाध्यक्ष जय नारायण राम मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया । तथा जख्मी व्यक्ति को इलाज हेतु एमजेके मेडिकल अस्पताल बेतिया भेजा। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि जख्मी व्यक्ति की पहचान बगहा थाना क्षेत्र के मेहुङा पंचायत के कदमहिया गांव के विभूति मुसहर के रुप में की गई है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति चौतरवा चौक से किराना दुकान का समान लेकर साईकिल से अपने घर कदमहिया गांव जा रहा था। अचानक एन एच 727 मुख्य मार्ग के सिरौना गांव के समीप विधायक के गाङी की चपेट में आ गया। जिससे साईकिल चालक जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति को इलाज हेतु बेतिया भेजा गया। गौरतलब हो कि वाल्मीकि नगर विधायक रिन्कु सिंह अपनी काफिला के साथ धनहा के तरफ जा रहे थे।
अचानक सिरौना गांव के समीप उनकी वाहन के चपेट मे आने से साईकिल चालक जख्मी हो गया। तथा थानाध्यक्ष ने इलाज के लिए महारानी जानकी कुंवर अस्पताल बेतिया भेजा है।