20 सूत्री मांगों को लेकर ट्रक एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन चक्का जाम


कैमूर|अजीत कुमार गुप्ता| दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले nh2 पर कैमूर जिले के मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के पास बिहार ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों ट्रक मालिक ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया। बिहार सरकार से 20 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम लगाया है। जिससे nh-2 पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। यह रास्ता बिहार यूपी के साथ-साथ 7 राज्यों को जोड़ता है। मौके पर पहुंची पुलिस भी मूकदर्शक बनी है। बिहार ट्रक एसोसिएशन द्वारा छोटे वाहन, बस, एंबुलेंस, दवाई, और सब्जी की गाड़ियों को सिर्फ जाने की इजाजत दी गयी। फिर भी कई ऐसे वाहन जाम में फंसे हैं। इस जाम से एनएच 2 पर समेकित चेकपोस्ट मोहनिया से 15 किलोमीटर आगे और 15 किलोमीटर पीछे भयंकर जाम लग गया है।
जाम में फंसे ट्रक चालक ने बताया कि हमारे गाड़ी में मक्खन लोड है जिसके लिए एसी चला कर रखना पड़ता है, नहीं तो मक्खन खराब हो जायेगा। जाम में फंसे होने के कारण एसी चलाने में डीजल बर्बाद हो रहा है। अगर पहले पता होता जाम के बारे में तो मैं इस रास्ते से नहीं आता।
बिहार ट्रक एसोसिएशन के कैमूर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह यादव बताते हैं कि हम लोगों ने अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया है। कोरोना काल में हम लोग पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं। हम लोग की गाड़ियां किस्त पर चलती है। किस्त चुकाने के पैसे नहीं हैं, पैसे नहीं देने पर फाइनेंसर कभी भी गाड़ियों को दबोच लेता है। सभी राज्यों में नये कर नियम में छूट दिया गया है, लेकिन बिहार में नहीं। हम लोग के सटे राज्य यूपी में डीजल 9 रुपये लीटर सस्ता है लेकिन यहां महंगा है। इसी तरह 20 सूत्री मांगों को लेकर हम लोगों ने अनिश्चितकालीन nh2 पर चक्का जाम किया है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *