श्रमिक जागरूकता एवं निबंधन कार्ड वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


मैरवा (सिवान)| आर्यन सिंह राजपूत |विवेक कुमार| ‘अदिथि’ स्वंयसेवी संस्था के द्वारा मजदुर निबंधन कार्ड का वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करते हुए रविवार के दिन पंचायत सरकार भवन इंग्लिश के सभागार में किया गया था | विदित हो की पूर्व में अदिथि स्वंयसेवी संस्था ने ‘श्रम एवं संसाधन विभाग बिहार सरकार के सहयोग से अपने लछित पंचायत इंग्लिश के 40 निर्माण कामगारों का निबंधन करवाया था।
जिनके निबंधन कार्ड का वितरण श्री अजय चौहान मुखिया इंग्लिश पंचातय के करकमलो द्वारा किया गया एवं उपस्थित कामगारों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न श्रमिक हित की लाभकारी योजनावो एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया।
मुखिया इंग्लिश पंचायत श्री अजय चौहान ने उपस्थित लोगो को पंचायत द्वारा चलाये जा रहे, श्रमिको विशेषतः प्रवासी श्रमिको के कल्याण से संबंध योजनावो के बारे में अवगत करवाया ।
उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के बारे में बताया।
अदिथि के सिवान जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित सिंह ने उपस्तिथ लोगो को निबंधित निर्माण कामगारों को मिलने वाले लाभों, राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न श्रमिक हित की लाभकारी योजनाओं एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय चौहान मुखिया इंग्लिश पंचायत मैरवा, रोहित सिंह, अरुण कुमार का विशेष सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *