ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या, स्टेशन की मांग


नालंदा |ऋषिकेश कुमार| चुनावी बिगुल बजते ही जन अधिकार पार्टी गांव में घूम घूम कर लोगों की जन समस्याओं से रूबरू हो रही है। इसी कड़ी में आज करायपरशुराय प्रखंड में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू दानवीर ने स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी जन समस्याओं को बारीकियों से सुना। वैसे तो इस इलाके में कई ऐसी समस्याएं हैं, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार सबसे जटिल समस्या डियावा हाल्ट से जुड़ी है। इस समस्या को लेकर जाप नेता राजू दानवीर ने कहा कि राजनीति तुष्टीकरण के कारण डियावा स्टेशन को हाल्ट कर दिया गया है। यह समस्या किसी एक की समस्या नहीं बल्कि सैकड़ों ग्रामीणों की एक जटिल समस्या बन चुकी है। इस समस्या को लेकर कहीं ना कहीं से वोट बहिष्कार की भी बात सामने आ रही है। यह पहले डियावा स्टेशन था लेकिन इसे किसी राजनीतिक साजिश के तहत हाल्ट बना दिया गया।

आलम यह है कि आज लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए कई किलोमीटर चलकर स्टेशन हिलसा, नहीं तो दनियावां स्टेशन जाना पड़ता है। जन अधिकार पार्टी इस समस्या को लेकर अब इसे आंदोलन के रूप में लेकर चल रही है। जन अधिकार पार्टी इस मांग को पूरा करके ही दम लेगी।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह डियावा हाल्ट पूर्वजो के जमाने से ही स्टेशन हुआ करता था, लेकिन चंद राजनेताओ की मिलीभगत से इस स्टेशन को हाल्ट बना दिया। इस हॉल्ट को स्टेशन की मांग का दर्जा देने के लिए पूर्व में भूख हड़ताल भी किया गया था। उस वक्त आला अधिकारियों के द्वारा आश्वासन देकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया गया था, लेकिन आज तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। अगर इस माहौल को स्टेशन का दर्जा पुनः मिलता है तो एक सौ गांवों के हजारों ग्रामीण इससे लाभान्वित होगें।

पटना से लेकर इस्लामपुर तक मात्र एक ही स्टेशन डियावा हुआ करता था। यहां कई ट्रेनों का मिलन भी होता था। अगर इस मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसे चुनावी मुद्दा बनाकर वोट बहिष्कार भी किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *