रंगदारी से मछली मांगने पर न देने पर विक्रेता पर चाकू घोंप कर किया हमला, एक गिरफ्तार दो फरार - Sahet Mahet

रंगदारी से मछली मांगने पर न देने पर विक्रेता पर चाकू घोंप कर किया हमला, एक गिरफ्तार दो फरार


बगहा: बगहा दो के नारायणपुर घाट पर मछली विक्रेता सोनू कुमार बैठा ने उधार में मछली देने से मना किया तो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। मछली विक्रेता सोनू कुमार बैठा जो मलाही टोला वार्ड नंबर 8 का रहने वाला है, ने कैलाश नगर के युवकों को उधार में मछली नहीं देने से मना किया तो युवकों ने चाकू से हमला कर सोनू को घायल कर दिया। जिसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। घटना शनिवार सुबह को हुई।

पुलिस को दिए बयान में सोनू ने बताया कि मैं मछली बेच रहा था इसी क्रम में तीनों युवक आए जब मैंने मछली उधार में देने से मना किया तो इन तीनों ने मुझे जाति सूचक शब्द और रंगदारी कर गाली गलौज करने लगे। मैंने मछली नहीं दिया, इस पर कैलाश नगर के रहने वाले युवको ने चाकू से मुझ पर हमला कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मछली विक्रेता को इलाज के लिए तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पटखौली थाना प्रभारी धर्मवीर भारती ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें संजय कुमार जयसवाल, विनोद कुमार सहनी और फेकू सहनी को भी नामजद किया गया है। संजय कुमार बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तो वही विनोद कुमार और फेकू फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 675 दर्ज कर लिया गया है जिसमें इन धारा 307,341,323,324,385,506,349 लगाए गए हैं। फरार लोगों की तलाश की जा रही है और उन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *