सहारनपुर। सुशील कपिल: जनपद मे विधान परिषद स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव 2020 के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी पोलिंग बूथों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है। इस बार आयोग द्वारा निर्देश के अनुसार मूल मतदेय स्थल से बनाए जाने वाले सहायक मतदेय स्थलों को नया नंबर आवंटित न करके मूल नंबर का अ, ब, स नंबर दिया गया है। वर्ष 2014 के निर्वाचन में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 43 मतदेय स्थल थे जो बढ़कर 79 हो गए हैं।
इस बार मतदेय स्थलों में बेहट में 9, देवबंद में 18, रामपुर मनिहारान में 8, नकुड़ में 14 तथा सहारनपुर में 33 जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए 13 मतदेय स्थल बनाए गये है। आज एमएलसी स्नातक 56949 और शिक्षक 3010 वोट डालेगे।
सभी मुद्दों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बूथों के बाहर घेरे बनाए हुए हैं। वही मतदाताओ का सैनिटाइजर भी कराया जा रहा है बूथों के बाहर ही सैनिटाइजर की अवस्था की गई है।