बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य हेतु कैनरा बैंक से रू0 500 करोड़ का ऋण हुआ स्वीकृत


नई दिल्ली । बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए यूपीडा ने अबतक कुल 07 बैंकों से रुपया 6400 करोड़ का ऋण प्राप्त किया है। ये बैंक हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इन्डियन बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, यूको बैंक व कैनरा बैंक। दिनांक 06.11.2020 को यूपीडा द्वारा गठित बैंकों के कन्सोर्शीयम में कैनरा बैंक को शामिल करते हुए यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने कैनरा बैंक को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी बैंकों ने पूर्ण सहयोग देकर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रतापूर्वक यह ऋण स्वीकृत किया है, जिसके कारण आज बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना को गति प्रदान करने में मदद मिली है। जिसके लिए श्री अवस्थी ने कैनरा बैंक समेत कन्र्सोशियम में गठित सभी बैंकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निश्चय ही आज के इस कदम से परियोजना के वित्त पोषण और निर्माण कार्य के साथ ही संकट के इस समय में गावों में स्थानीय आधार पर रोजगार सृजित करने में तीव्र गति प्राप्त होगी। कैनरा बैंक के अधिकारियों ने भी कन्सोर्शीयम में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री अवस्थी के पूर्ण सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे एवं यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ेगा तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

एक्सप्रेसवे झांसी-इलाहाबाद राष्ट्रीय मार्ग सं0-35 भरतकूप के पास जनपद चित्रकूट से प्रारम्भ होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम कुदरैल के पास जनपद इटावा में समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे की लम्बाई 296.070 किमी0 होगी। इस परियोजना से जनपद चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन एवं इटावा लाभान्वित होंगे।

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे 04 लेन चैड़ा (6 लेन में विस्तारणीय) तथा संरचनाएं 06 लेन चैड़ाई की बनायी जायेंगी। एक्सप्रेसवे के एक ओर 3.75 मी0 चैड़ाई की सर्विस रोड स्टैगर्ड रूप में बनाई जायेगी जिससे परियोजना के आस-पास के गांव के निवासियों को एक्सप्रेसवे पर सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। एक्सप्रेसवे पर 04 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 06 टोल प्लाजा, 07 रैम्प प्लाजा, 268 लघु सेतु, 18 फ्लाई ओवर तथा 214 अण्डरपास का निर्माण कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है और अब तक कुल 22 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे में अब तक क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग का कार्य 92.17 प्रतिशत और मिट्टी का कार्य लगभग 61.05 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। कुल 819 में से 268 स्ट्रक्चर्स का कार्य भी पूरा किया जा चुका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *