सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया समापन


महोबा: महोबा जिले में शासन के निर्देश पर यातायात नियमों के पालन कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आज समापन किया गया। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं सहित ट्रांसपोटर्स और समाजसेवियों को जीवन सुरक्षित रखने के मूल मंत्र से अवगत कराया गया है।

परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने को लेकर 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में समापन किया गया।

समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित लोगो को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा लोगो से वाहन चलाते समय हेलमेट व शीट-बेल्ट लगाने की अपील की गई। 18 वर्ष से कम आयु को लोगो को वाहन न चलाने की नसीहत दी गई और नशे में व तेज गति से भी वाहन न चलाने को कहा गया। नियमों के उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही के बारे में लोगो को समझाया गया।

इस दौरान एआरटीओ द्वारा भी यातायात नियमो का पालन करने की अपील की गई ताकि लोगो का जीवन सुरक्षित रहे। समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता रमेश यादव, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी गुप्ता GGIC प्रधानाचार्या सरगम खरे आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: वाहीद अहमद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *