रालोसपा ने मशाल जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, यह है पूरा मामला


रोहतास, राहुल मिश्रा|रालोसपा के अमर शहीद जगदेव बाबु के शहादत दिवस के अवसर पर “शिक्षा सुधार-बनायें बटन दबाने का पहला आधार” कार्यक्रम के तहत रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखण्ड में संकल्प एवं मशाल जूलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा एवं नगर अध्यक्ष डॉ०अमरेंद्र कुमार ने किया।
बड़ी संख्या में रालोसपा कार्यकर्ता हाथों में मशाल जुलूस एवं शिक्षा सुधार के नारे लिखे हुए तख्ती लिए हुए थे। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मशाल जुलूस बड़ी बाजार से निकलकर मेन रोड व मंगलबाजार होते हुए थाना चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।

जहां सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा की नीतीश सरकार ने शिक्षा को बर्बाद कर दिया है। विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं है। शिक्षक अपने हक के लिए सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, ऐसे में हमारी पार्टी शिक्षा में सुधार को लेकर सत्याग्रह सप्ताह मना रही है, जो 7 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर तक मशाल जुलूस निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है। सरकार की गलत शिक्षा नीति के कारण आज नौनिहालों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।


वहीं कार्यक्रम प्रभारी सह प्रदेश महासचिव शिवदत्त सिंह उर्फ कलक्टर सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा सुधार, बटन दबाने का पहला आधार का नारा दिया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आम लोग शिक्षा को प्रमुखता से रखते हुए मतदान करेंगे और बटन दबाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसान, नौजवान, मजदूर की बात करती है। आज बेरोजगारी चरम पर है, किसान बेहाल है। युवा बेरोजगार हैं। लोगों का व्यापक समर्थन पार्टी को मिल रहा है। इसके पूर्व में रालोसपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षको को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *