Realme 3 Pro का ये नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत- खूबियां


Realme 3 Pro को भारत में इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया था. हालांकि अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी है और इसकी पहली सेल 29 अप्रैल को होगी. यानी कुल तीन वेरिएंट में ये फोन रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा.  

रियलमी इंडिया ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की है. इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे क्रमश: 13,999 रुपये और 16,999 रुपये में पेश किया है. ग्राहक इसे कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. यहां बैक में ग्रेडिएंट फिनिशिंग देखने को मिलेगी. ग्राहक इस स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट को 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. हालांकि लाइटनिंग पर्पल कलर ऑप्शन इस सेल के दौरान उपलब्ध नहीं होगा.

लॉन्च ऑफर की बात करें तो MobiKwik से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये तक 15 प्रतिशत सुपरकैश कैशबैक और HDFC बैंक क्रेडिट, डेबिट और EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा ले सकेंगे और जियो की ओर से 5,300 रुपये का भी बेनिफिट मिलेगा.  

Realme 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच FHD+ (2340*1080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है. इसमें 4GB/ 6GB रैम ऑप्शन के साथ 10nm प्रोसेस पर बेस्ड 2.2Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर दिया गया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *