अलीगढ़: अलीगढ़ हत्या के मामले में 1 साल से जिला कारागार में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप। मृतक कैदी एटा का रहने वाला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेल की है।
दरअसल जिला एटा के निधौली कला के रहने वाले 70 वर्षीय ठाकुरदास अपने दामाद की हत्या में 1 वर्ष से जिला कारागार में बंद थे। जानकारी के मुताबिक परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले वह ठाकुरदास से जेल में मिल कर गए थे और वह स्वस्थ था। आज सुबह अचानक सूचना मिली कि उनकी हॉस्पिटल में मौत हो गई है। मौत की सूचना पर हम लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए हैं और शव रखा हुआ है।
परिजनों ने सीधे तौर पर जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के परिजन ने कहा है की जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते यह मौत हुई है। हालांकि पिछले 6 महीने में जिला कारागार में लगभग 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कैमरे के सामने जेल प्रशासन कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।